रविवार को समाप्त हो रहे हैं यात्रा प्रतिबंध, सबकी नजरें ट्रंप पर...
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद यात्रा प्रतिबंध की समय सीमा रविवार को समाप्त हो रही है। लेकिन ट्रंप ने नई यात्रा प्रतिबंधों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के दरवाजे मुस्लिम बहुल छह राष्ट्रों के यात्रियों के लिए फिर से खुलेंगे या नहीं।
अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप ने अभी तक नई यात्रा प्रतिबंधों को अपनी मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि आतंरिक सुरक्षा के कार्यकारी मंत्री ने ट्रंप को अधिसूचित किया है कि नए यात्रा प्रतिबंध अमेरिकी परीक्षण के मानकों को पूरा नहीं करते है। उन्होंने अमेरिका में नागरिकों के प्रवेश पर अनुरूप और मुश्किल प्रतिबंधों की सिफारिश की है। (वार्ता)