रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump wants drug test before debate
Written By
Last Modified: एडिसन , रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (14:04 IST)

बहस से पहले ड्रग टेस्ट चाहते हैं ट्रंप

बहस से पहले ड्रग टेस्ट चाहते हैं ट्रंप - Trump wants drug test before debate
एडिसन (अमेरिका)। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उम्मीदवारों की बहस से पहले ड्रग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाई है और चुनौती दी है कि वे लॉस वेगास में तीसरी एवं अंतिम बहस से पहले ड्रग टेस्ट कराएं। ट्रंप के बयान ने व्हाइट हाउस की होड़ को एक बेतुका मोड़ दे दिया।
 
राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार से बहुत पीछे चल रहे 70 साल के बड़बोले अरबपति रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 68 साल की हिलेरी की शारीरिक क्षमताओं पर सवाल खड़ा करते हुए दलील दी कि रविवार की बहस की शुरुआत में हिलेरी ताकत से लबरेज थीं, लेकिन बहस के अंत में निढाल थीं। ट्रंप ने अपने अप्रमाणित दावों के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किया।
 
रिपब्लिक उम्मीदवार ने न्यू हैंपशायर में एक चुनावी सभा में अपने समर्थकों की जय-जयकार के बीच कहा कि पिछली बहस की शुरुआत में वे शुरू में ताकत से लबरेज थीं, लेकिन अंत में वे निढाल थीं। वे किसी तरह अपनी कार तक पहुंच सकीं।
 
ट्रंप ने कहा कि मैं समझता हूं कि हमें ड्रग टेस्ट देना चाहिए। मैं ऐसा करने का इच्छुक हूं। हाल-फिलहाल रिपब्लिकन नेता ने हिलेरी पर निजी हमले बढ़ा दिए हैं। वे पहले डेमोक्रेटिक नेता को 'क्रुक्ड हिलेरी' कहते थे और साथ ही कहा करते थे कि अगर वे 8 नवंबर के चुनाव में जीतकर राष्ट्रपति बने तो हिलेरी को जेल भेजेंगे।
 
पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी 11 सितंबर को एक कार्यक्रम में डगमगा गई थीं और लगभग गिर पड़ी थीं। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि हिलेरी में शारीरिक क्षमता नहीं है। बाद में निदान में पता चला कि हिलेरी न्यूमोनिया से ग्रस्त थीं। शनिवार की ट्रंप की यह टिप्पणी भी उसी पर लक्षित प्रतीत होती है। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार 17 रिपब्लिकन नेताओं का जिक्र किया जिन्हें उन्होंने प्राइमरी चुनावों में हराया था और खुद को एथलीट करार दिया।
 
ट्रंप ने कहा कि हम एथलीट की तरह हैं, लेकिन एथलीटों को ड्रग टेस्ट देना होता है। मैं समझता हूं कि हमें बहस से पहले ड्रग टेस्ट देना चाहिए, क्योंकि हमें नहीं पता है कि उनके (हिलेरी के) साथ क्या होने जा रहा है। 
 
ट्रंप ने हिलेरी पर यह आरोप न्यू हैंपशायर में मादक द्रव्यों के खिलाफ अपनी नीति पेश करने के क्रम में लगाए। न्यू हैंपशायर एक ऐसा प्रांत है, जो मादक द्रव्यों की बीमारी के खिलाफ संघर्ष में जुटा है। हिलेरी और ट्रंप के बीच तीसरी और आखिरी बहस 19 अक्टूबर को लॉस वेगास में होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विकीलिक्स ने बढ़ाई हिलेरी की मुश्किल