• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump to Netanyahu: Iran will never get nuclear weapon
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (11:25 IST)

ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा- कभी परमाणु हथियार नहीं बना पाएगा ईरान

ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा- कभी परमाणु हथियार नहीं बना पाएगा ईरान - Trump to Netanyahu: Iran will never get nuclear weapon
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को 'सबसे बुरा' समझौता करार देते हुए अमेरिका के दौरे पर आए हुए इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वासन दिया है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार बनाने में सक्षम नहीं हो पाएगा।
 
ट्रंप ने बुधवार व्हाइट हाउस में नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि इसराइल को भारी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा है जिनमें ईरान के परमाणु हथियार बनाने की महत्वाकांक्षाओं का खतरा शामिल है जिसके बारे में मैं बहुत बार बात कर चुका हूं। मैंने जो अब तक का सबसे बुरा समझौता देखा है, वह ईरान परमाणु समझौता है।
 
ट्रंप ने कहा कि मेरे प्रशासन ने पहले ही ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं और मैं ईरान को कभी भी परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए और अधिक काम करूंगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से इसराइल को दी जा रही सुरक्षा मदद इस समय अब तक के उच्चतम स्तर पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहूदी देश के पास खुद की विभिन्न खतरों से हिफाजत करने की योग्यता है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देश लगातार विकास करना जारी रखेंगे। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और इंसान के जीवन को महत्व नहीं देने वालों के खिलाफ लड़ाई में हमारे बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है। अमेरिका और इसराइल ऐसे दो राष्ट्र हैं, जो इंसान के जीवन का महत्व समझते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री ने जो कहा, सच कहा