ट्रंप की धमकियों ने बढ़ाई कनाडा में ट्रूडो की लिबरल पार्टी की लोकप्रियता
कुछ समय 12 प्रतिशत पर रहने वाली लिबरल पार्टी लोकप्रियता के मामले 46 फीसदी पर पहुंच गई है
Liberal Party popularity increased in Canada: कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी की स्थिति कुछ समय पहले कनाडा में बेहद खराब हो गई थी। लेकिन, अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप के आसीन होने के बाद ट्रूडो की लिबरल पार्टी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हो गया है। कुछ समय पहले भारत से विवाद और अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रही घटनाओं से लिबरल पार्टी की लोकप्रियता घटी थी। अब ट्रंप की ओर कनाडा को मिल रही धमकियों के बाद जस्टिन ट्रूडो की पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है।
हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के मुताबिक लिबरल पार्टी को 38 फीसदी और और कंजर्वेटिव पार्टी को 36 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है। जबकि, 6 हफ्ते पहले हालात उलट थे। तब कंजरवेटिव पार्टी को 46 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त था, जबकि लिबरल पार्टी को सिर्फ 12 फीसदी लोगों का ही समर्थन मिला हुआ था। अब 6 हफ्तों में ही ट्रूडो की पार्टी की लोकप्रियता में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इसको लेकर माना जा रहा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को लगातार धमकियां दे रहे हैं। पहले ट्रंप ने कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात कही थी, वहीं ट्रूडो को गवर्नर कहकर संबोधित किया था। इससे ट्रूडो को लेकर कनाडा के लोगों में सहानुभूति उत्पन्न हो गई और एक बार फिर उनकी पार्टी ने बढ़त बना ली।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala