मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump threatens stop to Palestinian aid over Jerusalem row
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (12:22 IST)

ट्रंप के निशाने पर फिलीस्तीन, दी यह धमकी...

ट्रंप के निशाने पर फिलीस्तीन, दी यह धमकी... - Trump threatens stop to Palestinian aid over Jerusalem row
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फिलीस्तीनियों के वित्तीय मदद के भुगतान को रोक सकता है क्योंकि वे शांति से बातचीत करने को तैयार नहीं हैं।
 
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका हर साल फिलीस्तीन को करोड़ों डॉलर देता है और बदले में प्रशंसा या सम्मान तक नहीं मिलता। वे (फिलीस्तीन) इसराइल के साथ लंबे समय से अपेक्षित शांति समझौता के लिए भी बातचीत नहीं करना चाहते हैं।

फिलीस्तीन के वरिष्ठ अधिकारी हसन अशरवी ने कहा कि हमें ब्लैकमेल नहीं होंगे। ट्रंप ने पहले तो हमारे शांति, स्वतंत्रता और न्याय के प्रयासों को तोड़ दिया, और अब उनकी इतनी हिम्मत की वह अपनी (अमेरिका) स्वयं की गैर-जिम्मेदराना कार्रवाई के लिए फलस्तीनियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। (एजेंसियां)