• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump targets indo-america business
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (14:26 IST)

ट्रंप के निशाने पर भारत, यह कदम उठाया तो नुकसान तय...

ट्रंप के निशाने पर भारत, यह कदम उठाया तो नुकसान तय... - Trump targets indo-america business
अमेरिका के व्यापारिक हितों को लेकर कड़े निर्णय ले रहे ट्रंप प्रशासन ने तय किया है कि व्यापारिक घाटे वाले देशों पर कुछ प्रतिबंध लगा सकते हैं। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने चीन और जापान की व्यापारिक नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप लगातार उन देशों के साथ व्यापारिक मामलों की समीक्षा कर रहे हैं जिनके साथ अमेरिका व्यापारिक घाटे में हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस घाटे को कम करने के प्रयासों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। 
 
ऐसे में संभव है कि वह भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों से व्यापार के नियम कुछ कड़े कर सकते हैं। जिससे इन देशों को मिल रहा लाभ घटाकर अमेरिका का व्यापारिक घाटा कम किया जा सके। 
 
इसलिए ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे पिछले तीन महीने में वह अमेरिका के दो चक्कर लगा चुके हैं। एशिया के ज्यादातर देशों से अमेरिका का अच्छा खासा आयात है जबकि यहां से निर्यात किए गए माल की मात्रा काफी कम है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप कभी भी इस पर सख्त रुख अपना सकते हैं। 
 
ट्रंप ने इस कदम से भारत जैसे देशों को नुकसान होना तय है। यदि भारतीय व्यापार का लाभ कम किया जाता है तो भारत की उभरती अर्थव्यवस्था को झटका लगना तय है। 
ये भी पढ़ें
मोदी ने 'विश्व रेडियो दिवस' पर कहा- रेडियो को सक्रिय एवं जीवंत रखें