• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says some lawmakers too fearful of NRA to take action
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 1 मार्च 2018 (15:36 IST)

नेशनल राइफल एसोसिएशन से डरे सांसद : ट्रंप

नेशनल राइफल एसोसिएशन से डरे सांसद : ट्रंप - Trump says some lawmakers too fearful of NRA to take action
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ सांसदों पर आरोप लगाया कि वे नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) से इतने डरे हुए हैं कि हथियार कानूनों में कोई फेरबदल नहीं हो पा रहा है।
 
ट्रंप ने बुधवार को डेमोक्रेट्स एवं रिपब्लिकन के साथ एक बैठक के दौरान ये आरोप लगाए। इस बैठक में उन्होंने हथियार कानूनों में कुछ आवश्यक बदलाव का आह्वान किया था।
 
राष्ट्रपति ने कहा कि वे फ्लोरिडा हाईस्कूल में हुई गोलीबारी जैसी हिंसक घटनाओं के समाधान के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण के पक्षधर हैं। हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैंने एनआरए अधिकारियों को कहा कि यह वक्त कार्रवाई करने का है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी का शव तिरंगे में क्यों लपेटा गया...?