• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (12:56 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के व्हिसलब्लोअर के नाम के खुलासे से लोग नाराज

Donald Trump | ट्रंप ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कराने वाला व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले व्यक्ति के नाम का ट्विटर पर खुलासा करने के बाद लोगों की नाराजगी का शिकार हुए ट्रंप से उनकी ही पार्टी के नेताओं ने संयम बरतने की अपील की।
ट्रंप ने एक रीट्वीट किया था जिसमें महाभियोग से जुड़ा व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले सीआईए कर्मी का नाम शामिल है। ट्रंप का यह ट्वीट कानून के तहत व्हिसलब्लोअर को दी गई गोपनीयता की गारंटी का उल्लंघन करता प्रतीत होता है।
 
ट्रंप के एक सहयोगी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन केनेडी ने 'फॉक्स न्यूज संडे' से कहा कि यदि राष्ट्रपति थोड़ा कम ट्वीट करेंगे, तो इससे दिमाग को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन राष्ट्रपति को मेरी सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है और न ही मैं उनसे ऐसी उम्मीद करता हूं।