शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump orders building of Mexico border wall
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (08:52 IST)

ट्रंप का बड़ा फैसला, मेक्सिको सीमा पर जल्द दीवार बनाने का आदेश

ट्रंप का बड़ा फैसला, मेक्सिको सीमा पर जल्द दीवार बनाने का आदेश - Trump orders building of Mexico border wall
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का अपना संकल्प पूरा कने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए आव्रजन संबंधी दो आदेशों पर हस्ताक्षर किए।
 
व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने गृह मंत्रालय के कार्यालय पहुंचकर दक्षिणी सीमा पर बड़ा अवरोधक बनाने का काम शुरू करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

गृह सुरक्षा विभाग में दो कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, 'एक देश बिना सीमाओं के देश नहीं हो सकता। आज एक शुरूआत कर, अमेरिका अपनी सीमा पर नियंत्रण वापस हासिल करेगा।'
 
ट्रंप ने कहा, 'हम हमारी दक्षिण सीमा पर संकट का सामना कर रहे हैं। मध्य अमेरिका से बड़ी संख्या में गैरकानूनी प्रवासियों का आना मेक्सिको और अमेरिका दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है और मुझे लगता है कि आज जो हम कदम उठाना शुरू करेंगे वे दोनों देशों की सुरक्षा में सुधार करेंगे, ये मेक्सिको के लिए बहुत, बहुत अच्छा होने वाला है।'
 
उन्होंने कहा कि ये दो कार्यकारी आदेश हजारों लोगों की जिंदगी, लाखों नौकरियां और अरबों डॉलर बचाएंगे। ये दो आदेश उन प्रवासी सुधार का हिस्सा हैं जिसका जिक्र हमने अभियान के दौरान किया था। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हम सीमा के दोनों ओर सुरक्षा और आर्थिक अवसरों में सुधार के लिए मेक्सिको में हमारे दोस्तों के साथ साझा तौर पर काम कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि वह मेक्सिको के लोगों के बड़े प्रशंसक हैं और वह मेक्सिको में अपने समकक्ष से मिलने को लेकर उत्सुक हैं। (भाषा)