गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump on US economy
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 20 जनवरी 2018 (13:17 IST)

अमेरिकी अर्थव्यवस्था सबसे अच्छी स्थिति में: ट्रंप

अमेरिकी अर्थव्यवस्था सबसे अच्छी स्थिति में: ट्रंप - Trump on US economy
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था शायद अब तक की सबसे अच्छी स्थिति में है और देश बेहतरीन काम कर रहा है। ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने के एक वर्ष पूरा होने की पूर्व संध्या पर बोल रहे थे।
 
ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए हुए रविवार को मुझे ठीक एक साल हो जाएगा। मैं कहूंगा कि हमारा देश काफी अच्छा कर रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था शायद अब तक की सबसे अच्छी स्थिति में है। पिछले साल 20 जनवरी को 71 वर्षीय ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। 
 
ट्रंप ने कहा कि उनकी नीतियां अमेरिका की बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आप नौकरी की संख्याओं को देखें या हमारे देश में वापस आने वाली कंपनियों को देखें, आप स्टॉक मार्केट को देखें जो सवार्धिक ऊंचाई पर है, बेरोजगारी पिछले 17 सालों में सबसे नीचले स्तर पर है।
 
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर ही अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा पहली बार लागू किए मेक्सिको सिटी नीति को फिर से बहाल किया। 
 
नेशनल मॉल में बड़े स्क्रीन पर ट्रंप का भाषण हजारों लोग सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने धार्मिक आजादी और गर्भपात जैसे मसलों की भी चर्चा की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जिम्मी मगिलिगन सेंटर में मैनेजमेंट के छात्रों ने सीखा जीवन का प्रबंधन