शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump on North Korea missile testing
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 29 जुलाई 2017 (08:53 IST)

आईसीबीएम परीक्षण उत्तर कोरिया का खतरनाक कदम : ट्रंप

आईसीबीएम परीक्षण उत्तर कोरिया का खतरनाक कदम : ट्रंप - Trump on North Korea missile testing
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया का अंतरमहाद्वीप बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण उसके निरंकुश शासन का दुस्साहसी एवं खतरनाक कदम है और यह कदम प्योंगयांग को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग थलग कर देगा।
 
पेंटागन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक महीने में दूसरी बार आईसीबीएम का परीक्षण किया। इससे एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए मतदान किया था।
 
ट्रंप ने प्योंगयांग के आईसीबीएम परीक्षण के कुछ घंटों बाद कहा, 'उत्तर कोरिया ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जो एक महीने से भी कम समय में ऐसा दूसरा परीक्षण है। यह उत्तर कोरिया के शासन का नया दुस्साहसी एवं खतरनाक कदम है।'
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस कदम की निंदा करता है और उत्तर कोरियाई शासन के इस दावे को खारिज करता है कि ये परीक्षण और ये हथियार प्योंगयांग की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दावे के विपरीत इनका प्रतिकूल प्रभाव होता है।
 
ट्रंप ने कहा, 'विश्व को डरा कर ये हथियार एवं परीक्षण उत्तर कोरिया को और अलग थलग बनाते हैं, इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करते हैं और इसके लोगों को वंचित करते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने देश और क्षेत्र में अपने सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर को लेकर यह क्या कह गईं महबूबा मुफ्ती, बवाल...