मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump and Putin meets, big decision on syria
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 8 जुलाई 2017 (08:48 IST)

राष्ट्रपति ट्रंप की पुतिन से पहली मुलाकात, सीरिया पर लिया यह बड़ा फैसला...

राष्ट्रपति ट्रंप की पुतिन से पहली मुलाकात, सीरिया पर लिया यह बड़ा फैसला... - Trump and Putin meets, big decision on syria
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच हुई पहली मुलाकात में सीरिया को लेकर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है।
 
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच सीरिया, चरमपंथ और साइबर सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान पुतिन ने कहा कि हैकिंग के मामले में उनका देश शामिल नहीं था और ट्रंप ने इसे स्वीकार किया।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप के विवाद से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि पुतिन ने इसमें शामिल रहने की खबरों का खंडन किया, जैसा कि वो पहले भी कर चुके हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मिस्र में कार बम धमाके, 23 सैनिकों की मौत