रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump advisers using Private Email for white house work
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (09:20 IST)

मुश्किल में ट्रंप के सलाहकार, सरकारी कामकाज में निजी ईमेल का इस्तेमाल

मुश्किल में ट्रंप के सलाहकार, सरकारी कामकाज में निजी ईमेल का इस्तेमाल - Trump advisers using Private Email for white house work
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ करीबी सलाहकारों की ओर से सरकारी कामकाज के लिए निजी ईमेल इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है।
 
न्यूयार्क टाइम्स ने वर्तमान तथा कुछ पूर्व अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप के करीब छह सलाहकार सरकारी कामकाज के लिए कभी-कभी निजी ईमेल का इस्तेमाल करते हैं जिनमें पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन भी शामिल हैं।
 
पॉलिटिको समाचार पत्रिका ने भी ट्रंप के दामाद और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुश्नर द्वारा साथी प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद के लिए निजी ई-मेल खाते का इस्तेमाल किए जाने का मामला प्रकाशित किया था।
 
गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर उनके विदेश मंत्री रहते हुए अपने निजी ई-मेल सर्वर से ई-मेल भेजने और प्राप्त करने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में है हनीप्रीत, हाईकोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत