उत्तरी प्रशांत महासागर में भूकंप का जबरदस्त झटका, सुनामी की चेतावनी
मॉस्को। उत्तरी प्रशांत महासागर क्षेत्र में बुधवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया और रूस के सुदूर पूर्वी कुरील द्वीप समूह पर करीबी समुद्र तटों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। हवाई में सुनामी की आशंका को लेकर निगरानी रखी जा रही है।
अमेरिका भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार जापान के उत्तर में स्थित कुरील में 219 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित सेवेरो में भूकंप का झटका महसूस किया गया।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र के 1,000 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की खतरनाक लहरों की आशंका है। चेतावनी में कहा गया है कि इतनी क्षमता वाले भूकंप के बाद पहले भी भूकंप केंद्र से दूर सुनामी की आपदाएं आ चुकी हैं।
जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप का झटका जोरदार था जिसकी तीव्रता 7.8 थी और इससे जापान के तटों के आसपास समुद्र के जलस्तर में मामूली बदलाव आ सकता है।