मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. magnitude 7.7 earthquake hit between cuba and jamaica
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (07:57 IST)

भूकंप के तेज झटकों से हिला क्यूबा, सुनामी की चेतावनी

Earthquake
हवाना। जमैका और पूर्वी क्यूबा के बीच कैरिबियन सागर में मंगलवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई।
 
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। भूकंप के ये झटके इतने प्रभावशाली थे कि इसने मैक्सिको से फ्लोरिडा और उससे आगे तक के क्षेत्र को हिलाकर कर रख दिया। राहत की बात ये है कि इससे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
अमेरिका के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरातल से 10 किलोमीटर नीचे मोंटेगो बे और जमैका के 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और निक्वैरो, क्यूबा के 140 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण के पास था।
 
भूकंप के बाद अब अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने क्यूबा और जमैका के तटीय इलाके में खतरनाक सुनामी आने की जताई है।
 
राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन की टीम हालात का जायजा ले रही है। क्यूबा में भूकंप के कुछ ही देर बाद केयमान आईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, यहां की तीव्रता क्यूबा के भूकंप से कम रही। रिक्टर स्केल पर यह 6.1 मापी गई। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
Budget 2020 : इकोनॉमी का पहिया पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री ये होगा रोडमैप !