• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkey earthquake
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जनवरी 2020 (11:34 IST)

तुर्की भूकंप, मृतक संख्या बढ़कर 29 हुई

तुर्की भूकंप, मृतक संख्या बढ़कर 29 हुई - Turkey earthquake
इस्तांबुल। तुर्की में आए भूकंप के जोरदार झटकों से मची तबाही के कारण शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है और करीब 42 लोगों को ढह गई इमारतों के मलबे में से सुरक्षित निकाला गया है।
 
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप शुक्रवार को एलज़ीज प्रांत में स्थानीय समयानुसार 8 बजकर 55 मिनट पर आया था और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। 
 
विभाग द्वारा वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार भूकंप से करीब 1243 घायल हुए है और मलबे के नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 
 
स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने बताया कि 128 लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से 34 लोगों को गहन देखभाल में रखा गया है।
 
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप ऐरडोगोन ने भी अपने सभी अन्य कार्यों को स्थगित कर भूकंप से प्रभावित एलजीज का दौरा किया है।
 
इसके अलावा तुर्की के 28 प्रांतों में 493 बचाव दल की टीमें तैनात की गयी है और लगभग 1700 टेंट, 1656 बिस्तर और 9200 चादर इन क्षेत्रों में भेजे गये हैं। मोबाइल ऑपरेटरों ने भी सबसे ज्यादा प्रभावित एलाजिग और मालत्या प्रांत में मुफ्त संचार सेवाएं शुरू की हैं।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने बांधा केसरिया रंग का 'साफा', कायम रखी परंपरा