• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ticket found in dustbin, wins prize of 55 lakhs
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (14:39 IST)

कूड़ेदान से मिला टिकट, जीता 55 लाख का इनाम

कूड़ेदान से मिला टिकट, जीता 55 लाख का  इनाम - Ticket found in dustbin, wins prize of 55 lakhs
लंदन। नए साल के मौके पर ब्रिटेन के एक दंपति पर खुशियों की बारिश तब हो गई जब उसका खोया हुआ एक लॉटरी टिकट सड़क किनारे कचड़े के डब्बे से निकला जिसमें उन्होंने 66,000 पाउंड (लगभग सवा पचपन लाख रुपए) का इनाम जीता था।
 
जोआने ज्वायनसन अब उस पैसे से अपनी मंगेतर से शादी करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया, 'सबसे पहले मैंने डाइलान को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं। मैं हमेशा शादी करना चाहती थी लेकिन अब तक इसे करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं थे।'
 
मर्सीसाइड की रहनेवाली जोआने नए साल की पिछली शाम को वहीं की स्थानीय बेटफ्रेड दूकान पर गई हुई थी वहां उसने तीन पाउंड का एक स्पेनिश लॉटरी टिकट वहीं फेंक दिया था लेकिन तीन दिन पहले वास्तव में वह तो विजेता निकली। वह टिकट फिर से पाने के बाद वह दंग रह गईं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट एक फरवरी को