शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tibetan film-maker flees China, arrives in United States
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (09:28 IST)

चीन से भागा तिब्बती फिल्म निर्माता अमेरिका पहुंचा

चीन से भागा तिब्बती फिल्म निर्माता अमेरिका पहुंचा - Tibetan film-maker flees China, arrives in United States
बीजिंग। ओलंपिक और तिब्बत को लेकर एक फिल्म बनाने के आरोप में चीन की जेल में बंद तिब्ब्ती फिल्म निर्माता धोंदुप वांगचेन के यहां से भागकर अमेरिका चले जाने का मामला सामने आया है। वांगचेन की रिहाई को लेकर अभियान छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता समूह ने यह जानकारी दी।
 
बयान में बताया गया कि वांगचेन चीन से फरार होने के बाद उसी दिन अमेरिका में सेन फ्रांसिस्को पहुंच गया। बयान में हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने वांगचेन की फरार होने के संबंध में तात्कालिक टिप्पणी नहीं की है। क्यूंघई प्रांत की सरकार और झिनियांग पुलिस ने भी कोई इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की।
 
उल्लेखनीय है कि वांगचेन ने दलाई लामा से श्रृंखलाबद्ध साक्षात्कार और 2008 में बीजिंग ओलंपिक को लेकर 'लीविंग फियर बिहाइंड' फिल्म बनाई थी। इसे लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था और 2009 में उसे छह साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से वह पश्चिमी प्रांत क्यूंघाई की जेल में बंद था। (भाषा)