रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This road in France disappears twice a day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (11:24 IST)

फ्रांस की सड़क जो दिन में दो बार हो जाती है अदृश्‍य

फ्रांस की सड़क जो दिन में दो बार हो जाती है अदृश्‍य - This road in France disappears twice a day
पैरिस। क्या आप ऐसी सड़क के बारे में जानते हैं जो देखते ही देखते आपकी आंखों के सामने गायब हो जाती हो। संभवत: नहीं पर फ्रांस में वाकई ऐसी सड़क मौजूद है।
 
फ्रांस में एक सड़क ऐसी है जो दिन दो बार समुद्र की लहरों में डूब जाती है। समुद्र में बनी इस सड़क को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते है। इस सड़क पर से जाना टूरिस्टों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है। 
 
फ्रांस की ये सड़क मुख्‍य भूमि को नोइरमौटीयर से जोड़ती है। इसे 'पैसेज डु गोइस' कहा जाता है। दिन में दो बार नजर आने के बाद यह सड़क पानी के 1.3 फीट नीचे चली जाती है। दिखने में बेहद खूबसूरत लगने वाली यह सड़क असल में बेहद खतरनाक भी है।
 
लेकिन रोमांच पसंद करने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन आकर्षण हैं। यहां आकर टूरिस्ट इस सड़क पर गाड़ी चला कर एंडवेंचर का मजा लेते है। साल 1701 में खोजी गई इस सड़क पर जब समुद्र की लहरें आ जाती हैं, तो यह 1.3 फीट गहरे पानी में समा जाती है। इसका पता चलने के बाद यहां पर पक्की सड़क का निर्माण किया गया।
 
4.5 कि.मी लंबी ये सड़क एडवेचर ड्राइविंग के शौकीन कार ड्राइवरों की पसंदीदा सड़क बन चुकी है। इसीलिए इस सड़क पर कई कार रेस भी आयोजित की गई हैं। टूरिस्ट यहां पर आकर किनारे से इस सड़क को डूबते हुए देखने का मजा लेते हैं।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल की पार्टी में जेटली, साथ में पी कॉफी