• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Theresa May
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2017 (09:26 IST)

ब्रिटिश चुनाव में थेरेसा मे को बड़ा झटका, ट्रंप ने किया समर्थन

ब्रिटिश चुनाव में थेरेसा मे को बड़ा झटका, ट्रंप ने किया समर्थन - Theresa May
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से फोन पर बात करके उन्हें समर्थन देने की बात कही है। थेरेसा की कंजर्वेटिव पार्टी ब्रिटेन के मध्याविधि चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने में नाकाम रही है।
 
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विशेष संबंध की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और इस बात को रेखांकित किया कि वे आने वाले वर्षों में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ साझा लक्ष्यों और हितों को लेकर साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। 
 
प्रधानमंत्री थेरेसा मे का मध्यावधि चुनाव कराने का दांव उल्टा पड़ गया है, क्योंकि ब्रिटेन के मतदाताओं ने त्रिशंकु जनादेश दिया है जिसने प्रधानमंत्री को सत्ता में बने रहने के लिए उत्तरी आयरिश पार्टी जैसी छोटी पार्टी से समर्थन मांगने पर मजबूर कर दिया है। देश ब्रेग्जिट की कठिन चर्चाओं के दौर से गुजर रहा है।
 
ब्रिटिश संसद की सभी 650 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कंजर्वेटिव पार्टी को 318 सीटें मिली हैं जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को 262 सीटें। पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए 326 सीटों की जरूरत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने महात्‍मा गांधी को कहा 'चतुर बनिया', बोले...