रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The applause of Operation Kaveri, 231 Indians from Sudan reached Delhi by plane
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (11:39 IST)

'ऑपरेशन कावेरी' की वाह- वाही, 231 भारतीयों को सूडान से लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

Sudan
Operation Kaveri: सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के बीच भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कावेरी की वाह-वाही हो रही है। दरअसल, भारतीय वायुसेना का एक और विमान 231 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंच गया है। भारतीय वाहक इंडिगो ने सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर जेद्दा से उड़ान भरी थी। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि 231 भारतीयों को लेकर विमान नई दिल्ली पहुंच गया है।
अब तक 1600 लोग सुरक्षित भारत पहुंच गए हैं। जबकि 2100 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा चुका है। जिस तरह से सूडान में फंसे लोगों को भारतीय ऑपरेशन कावेरी से रेस्क्यू किया जा रहा है, उसकी चारों तरफ तारीफें हो रही हैं।

इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि वह सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के केंद्र सरकार के मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान में कहा कि एयरलाइन ने मानवीय आवश्यकता के लिए आगे कदम बढ़ाया है, जिससे फंसे हुए नागरिकों को वापस उनके परिवार के पास सुरक्षित लाया जा सके। इससे पहले शुक्रवार को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत अब तक 2,100 भारतीय जेद्दा पहुंच चुके हैं।

बता दें कि इसके पहले भी भारतीय वायुसेना ने 27 और 28 अप्रैल की रात को ऑपरेशन के तहत C-130J विमान की मदद से एक छोटी हवाई पट्टी में अंधेरे में विमान को लैंड कराते हुए 121 भारतीयों को बचाया था। इन 121 लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में गरजे मोदी, कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी, ये गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी