भारतवंशी थरमन षणमुगारत्नम बने सिंगापुर के नए राष्ट्रपति, रिकॉर्ड मतों से जीता चुनाव
Singapore Presidential Election : सिंगापुर में हुए चुनाव में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन षणमुगारत्नम नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। 66 वर्षीय अर्थशास्त्री षणमुगारत्नम को चुनाव विभाग ने 70.4 प्रतिशत वोट हासिल करने और 2 प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देने के बाद विजेता घोषित किया।
खबरों के अनुसार, भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन षणमुगारत्नम को राष्ट्रपति चुनाव में 70.4 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले हैं। चुनाव में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया था। त्रिकोणीय मुकाबले में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन षणमुगारत्नम ने बाजी मारी।
राजनीति में 2001 में आए षणमुगारत्नम ने 2 दशक से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर कार्य किया है।सिंगापुर में वर्ष 2011 के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है।निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह वर्ष का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है। वह देश की आठवीं राष्ट्रपति हैं और इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं।
षणमुगारत्नम पूर्व वित्तमंत्री भी रहे हैं। वह राष्ट्रपति के गैर-पक्षपातपूर्ण पद के लिए इस्तीफा देने से पहले लंबे समय तक पीएपी के दिग्गज थे।चुनाव रिटर्निंग अधिकारी तान मेंग दुई ने कहा, मैं श्री थर्मन षणमुगारत्नम को सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में विधिवत निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करता हूं।
Edited By : Chetan Gour