• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thailand administration, Thailand Buddhist temple, TV broadcast
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (16:09 IST)

थाईलैंड में मंदिर के विवादित टीवी चैनल का प्रसारण बंद

Thailand administration
बैंकॉक। थाईलैंड प्रशासन ने विवादों में घिरे एक बौद्ध मंदिर के 24 घंटे प्रसारित होने वाले टेलीविजन चैनल को बंद करने का आदेश दिया है। इसी बीच पुलिस ने मंदिर से जुड़े एक आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
 
बैंकॉक में जांचकर्ताओं और शक्तिशाली वाट धाम्मकाया मंदिर के बीच बिल्ली और चूहे का खेल कई महीनों से चल रहा है। मंदिर के एक पूर्व महंत पर अवैध धन स्वीकार करने का आरोप लगा है।
 
पुलिस ने पहले भी इस मंदिर के 1,000 एकड़ के परिसर में छापे मारने की कोशिशें की हैं, लेकिन हजारों भक्त अपने 72 वर्षीय महंत की रक्षा के लिए बाहर निकल पड़े थे। थाई प्रसारण अधिकारियों ने अनुचित सामग्री के प्रसारण का हवाला देते हुए मंदिर को अपने टेलीविजन चैनल का प्रसारण 15 दिनों के लिए बंद करने का बुधवार को आदेश दिया।
 
थाईलैंड के विशेष जांच विभाग (डीएसआई) के प्रमुख कर्नल पैसिट वांगमुआंग ने मंदिर पर आरोप लगाया है कि वह समर्थकों को परिसर में आने के लिए लुभाने और पुलिस के छापे के प्रयासों को रोकने के लिए अपने चैनल का उपयोग कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या मंज़िल पर पहुँच जाएगी नोटबंदी की रेल?