गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist killed 11 yrs old boy
Written By

उफ! मासूम को भी नहीं बख्शा आतंकियों ने, सिर काट दिया

terrorist
सीरिया, इराक आदि देशों में सक्रिय आतंकवादी समूह किस हद तक जा सकते हैं, इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अब तो ये मासूम बच्चों को भी नहीं बख्श रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक आतंकवादी 11 साल के बच्चे का सिर काट रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि सीरिया के ये लड़ाके अमेरिका समर्थित थे। घटना नॉर्दन अलेप्पो के फलस्तीनी रिफ्यूजी कैंप की है। नूर अल दिन अल जेंकी नामक इस मासूम बच्चों पर इन बेरहम आतंकियों ने सीरिया की सेना को समर्थन करने वाले ग्रुप अल कुद्स का जासूस होने का आरोप लगाया। 
 
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक आतंकवादी 'अल्लाहू अकबर' का नारा लगाता है और बच्चे का गला धड़ से अलग कर देता है और फिर सिर को हाथ में लेकर लहराता है। इतना ही नहीं इन नरपिशाचों ने हत्या से पहले बच्चे को काफी प्रताड़ित भी किया।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले समझौता कर लो, उसने दुनिया छोड़ दी...