• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal suggested for sucide, she left world
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 20 जुलाई 2016 (14:19 IST)

केजरीवाल बोले समझौता कर लो, उसने दुनिया छोड़ दी...

केजरीवाल बोले समझौता कर लो, उसने दुनिया छोड़ दी... - Kejriwal suggested for sucide, she left world
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी ने नरेला में मंगलवार को खुदकुशी कर ली। महिला को लोकनायक जयप्रकाश अस्तपताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। महिला ने मौत से पहले पार्टी के ही एक कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 
 
टीवी चैनलों के मुताबिक महिला ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है। महिला का कहना था कि रमेश भारद्वाज की शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिलीप पांडे से भी मिली थी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारद्वाज से समझौता करने को कहा था। अरविन्द ने कहा था कि बैठकर बात कर लो, रमेश माफी मांग लेगा। 
 
महिला ने आरोप लगाया कि रमेश शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। वह कहता था कि राजनीति में ऊपर जाने के लिए समझौता करना पड़ता है। उसने रमेश पर धमकी देने का आरोप भी लगाया। उसने कहा था कि रमेश ने धमकी दी थी कि मुझे दुश्मनी लेकर तुमने अच्छा नहीं किया। रमेश को आप विधायक शरद चौहान का काफी करीबी माना जाता है। महिला ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए रमेश भारद्वाज को जिम्मेदार ठहराया है।
 
पुलिस के मुताबिक सोनी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई। सोनी ने रमेश वाधवा के खिलाफ जून में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सोनी ने रमेश पर खुद को गलत तरीके से छूने और उत्पीड़न करने आरोप लगाया था।  
 
यह बोली मासूम बेटी : सोनी की मासूम बेटी ने भी एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उसकी मां की मौत के लिए भारद्वाज और चौहान जिम्मेदार हैं। यदि वे मां को ब्लैकमेल नहीं करते तो उसकी मां को आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता। महिला के पति ने भी पत्नी की मौत के लिए रमेश को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
ये भी पढ़ें
#webviral बहन बदलती कपड़े तो देखते हिडन कैमरे पर? (देखें वीडियो)