• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist hafiz saeed said India threat
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जून 2016 (09:41 IST)

भारत के हर शहर पर हमले के लिए ड्रोन तैयार: आतंकी हाफिज सईद

भारत के हर शहर पर हमले के लिए ड्रोन तैयार: आतंकी हाफिज सईद - terrorist hafiz saeed said India threat
आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का मुखिया और भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगरते हुए कहा है कि अमेरिका भारत के हवाई अड्डों पर ड्रोन तैनात कर रहा है, जिससे पाकिस्तान के शहरों पर हमला किया जा सके लेकिन अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान अपने ड्रोन से भारत पर परमाणु हमले करेगा।
पाकिस्तान में खुलेआम रैली कर रहे आतंकी सईद ने कहा कि भारत पाकिस्तान को 1971 के समय का देश न समझे। अब पाकिस्तान के पास एटमी ताकत है। हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह का जवाब देने में सक्षम हैं।
 
हाफिज के इस नए वीडियो ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की करनी और कथनी में अंतर है। पाकिस्तान अक्सर दावा करता है कि उसकी जमीन से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां नहीं होती हैं लेकिन इस नए वीडियो ने पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खोल दी है।
ये भी पढ़ें
किरण बेदी ने पुडुचेरी में वीआईपी गाड़ी में सायरन पर लगाया बैन