• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terror threat on Rio Olympics
Written By
Last Modified: ब्राजीलिया , बुधवार, 20 जुलाई 2016 (10:56 IST)

रियो ओलंपिक पर आतंक का साया, सुरक्षा कड़ी

रियो ओलंपिक पर आतंक का साया, सुरक्षा कड़ी - Terror threat on Rio Olympics
ब्राजीलिया। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों पर आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
 
ओलंपिक खेलों के शुरू होने में केवल तीन सप्ताह का समय शेष हैं और हाल ही में  ब्राजील के एक इस्लामिक गुट द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति निष्ठा दिखाए जाने के बाद सुरक्षा विभाग और सतर्क हो गया है।
 
ब्राजील में इंटरनेट पर नज़र रखने वाले खुफिया विभाग के अनुसार खुद को 'अंसार अल-खलीफा' गुट कहने वाले  ब्राजील के एक संगठन ने रविवार को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से भेजे संदेश में कहा कि वह आईएस के नेता अबु बकर अल-बगदादी के पद चिह्नों पर चलता है और साथ ही उसने उसके सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए अरबी, अंग्रेजी और पुर्तगाली में उसका प्रचार भी किया है।
 
पिछले सप्ताह फ्रांस के नीस शहर में हुए हमले के बाद ब्राजील के सुरक्षा अधिकारियों ने रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस और सैनिकों ने खेल सुविधाओं के क्षेत्रों और परिवहन मार्गों के पास सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया। पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक में पांच लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
दलितों की पिटाई पर संसद में बवाल...