• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taliban Shia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (19:25 IST)

तालिबान ने शियाओं को निशाना बनाया, 10 मरे

Taliban
पाराचिनार। पाकिस्तान के सुदूर पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों ने एक मिनी बस में सवार शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर सड़क किनारे बम विस्फोट किया गया जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।
 
संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में कुर्रम एजेंसी के एक अधिकारी शाहिद अली खान ने बताया कि यह विस्फोट रिमोट से किया गया। इस हमले में 10 लोग मारे गए हैं और 13 अन्य घायल हुए हैं। खान ने बताया कि घायलों को पाराचिनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों की मदद के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है।
 
पाकिस्तानी तालिबान समूह के एक धड़े जमात-उर-अहरार के एक प्रवक्ता असद मंसूर ने कहा कि विस्फोटक यंत्र से इस इलाके में जनगणना का काम करने वाले शियाओं को निशाना बनाया गया है। मंसूर ने कहा कि हमारा निशाना शिया समुदाय था तथा इस इलाके की जनगणना करने वाली टीम। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर की शांति को निगल रहे हैं पत्थरबाज