गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taliban Godfather Samuel Haq
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 नवंबर 2018 (00:33 IST)

रावलपिंडी में तालिबान के 'गॉडफादर' समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

रावलपिंडी में तालिबान के 'गॉडफादर' समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या - Taliban Godfather Samuel Haq
इस्लामाबाद। तालिबान के 'गॉडफादर' माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्मगुरु मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी उनके परिवार ने दी।
 
 
82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे।
 
जिओ न्यूज ने उनके बेटे मौलाना हमीदुल हक के हवाले से कहा कि अज्ञात हमलावारों ने समीउल हक की उस समय हत्या कर दी, जब वे अपने कमरे में आराम कर रहे थे। हमीदुल ने कहा कि उनके पिता का निजी सुरक्षाकर्मी बाजार गया हुआ था। जब वह लौटा तो उसने समीउल को खून से लथपथ देखा। जेयूआई-एस के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है।
 
शुरू में इस बारे में विरोधाभासी खबरें थीं कि हक की हत्या किस तरह से हुई? पाकिस्तान के कुछ मीडिया संगठनों ने कहा था कि वे बंदूक हमले में मारे गए। हक के बेटे ने स्पष्ट किया है कि धर्मगुरु चाकू हमले में मारे गए।
ये भी पढ़ें
आसिया मामला : सेना ने प्रदर्शनकारियों से गतिरोध खत्म करने को कहा