रनवे पर घास में फंसा ताइवानी विमान का पहिया, यात्री सुरक्षित
फाइल फोटो
कालिबो (फिलिपीन)। फिलिपीन हवाईअड्डे के रनवे पर एक ताइवानी विमान का एक पहिया घास में फंस गया, जिसके बाद विमान तेजी से घूम गया। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फिलिपीन नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि चालक दल के सभी सदस्य एवं सभी 122 यात्री सुरक्षित हैं। ‘फार इस्टर्न एयर ट्रांसपोर्ट’ विमान को कालिबो में हवाईअड्डा टर्मिनल पर जांच के लिए ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि मैक्डोनल डगलस एमडी 83 विमान का एक पहिया रनवे के एक छोर पर बुधवार की रात घास में फंस गया था। उसके बाद हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था और करीब एक घंटे बाद उसे फिर से खोला गया।