• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane accident in Colambia
Written By
Last Modified: बोगोटा , रविवार, 10 मार्च 2019 (09:56 IST)

कोलंबिया में विमान हादसा, मेयर समेत 12 लोगों की मौत

Colambia
बोगोटा। कोलंबिया में एक विमान हादसे में एक मेयर और उनके परिवार समेत 12 लोगों की मौत हो गई। विमानन और आपातकाल सेवाओं ने यह जानकारी दी।
 
अमेरिका निर्मित डगलस डीसी-3 विमान सैन जोस डेल ग्वावीयरे और विलाविसेंसियो के बीच देश के मध्य-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस श्रेणी के विमान का सबसे पहले निर्माण 1930 के दशक में किया गया था। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में आग लग गई।
 
एयरोनॉटिका सिविल विमानन प्राधिकरण ने कहा, 'दुर्भाग्यवश... कोई जीवित नहीं बचा।' इसका मलबा विलाविसेंसियो के निकट मिला। मृतकों में तारायरा की मेयर डोरिस विलेगास, उनके पति और बेटी भी शामिल हैं। इस हादसे में विमान के मालिक, पायलट जैमी कार्रिल्लो, सह पायलट जैमी हेरारा और एक विमानन तकनीकविद एलेक्स मोरेनो की भी मौत हो गई।
 
राष्ट्रपति इवान डुक्वे ने पीड़ितों को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी और कहा, 'मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।' नागरिक सुरक्षा आपात सेवा के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। निदेशक कर्नल जोर्ज मार्टिनेज ने कहा कि हादसा संभवत: इंजन खराब होने के कारण हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प