मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति का रक्तचाप गिरा, भाषण रोकना पड़ा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (09:11 IST)

संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति का रक्तचाप गिरा, भाषण रोकना पड़ा

Bashar al Assad | संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति का रक्तचाप गिरा, भाषण रोकना पड़ा
दमिश्क (सीरिया)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का रक्तचाप संसद में भाषण के दौरान अचानक गिर गया जिसके कारण उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। रक्तचाप गिरने के कारण असद ने अपना भाषण बीच में रोका और सांसदों से कहा कि उन्हें दो पल बैठने की जरूरत है।
असद (54) संसद में करीब आधे घंटे से भाषण दे रहे थे, लेकिन तभी वे अचानक बेचैन नजर आने लगे। उन्होंने भाषण बीच में ही रोक दिया और 2 बार पानी पिया। वे अमेरिका के सीरिया पर लगाए प्रतिबंधों और आर्थिक संकट पर बात कर रहे थे, तभी अचानक उन्होंने कहा कि मेरा रक्तचाप गिर गया है और मुझे पानी पीने की जरूरत है।
 
उन्होंने थोड़ी देर बार कहा कि अगर आप लोग बुरा ना मानें, तो मुझे कुछ मिनट के लिए बैठने की जरूरत है। इसके बाद वे कक्ष से बाहर चले गए। वे कितनी देर तक बाहर रहे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा कि डॉक्टर सबसे खराब मरीज होते हैं। असद आंखों के एक प्रशिक्षित चिकित्सक हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कल दोपहर से कुछ खाया नहीं था। मेरे शरीर में चीनी या नमक कुछ नहीं गया और इसलिए यह परेशानी हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UN महासचिव बोले, कोरोनावायरस महामारी से नए संघर्षों का खतरा