बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sydney man charged with brokering North Korea weapons sales
Written By
Last Modified: सिडनी , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (09:13 IST)

ऑस्ट्रेलिया में बेचता था उत्तर कोरिया के हथियार, पुलिस ने कसा शिकंजा

ऑस्ट्रेलिया में बेचता था उत्तर कोरिया के हथियार, पुलिस ने कसा शिकंजा - Sydney man charged with brokering North Korea weapons sales
सिडनी। सिडनी के एक व्यक्ति पर ऑस्ट्रेलिया में उत्तर कोरिया के एजेंट के तौर पर काम करने और बैलिस्टिक मिसाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले पुरजों सहित अन्य चीजों की बिक्री के लिए प्योंगयांग के पक्ष में दलाली करने का मामला दर्ज किया गया है।
 
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने दलाली के लिए एन्क्रिप्टेड संचार का इस्तेमाल किया और जनसंहार वाले हथियारों की आपूर्ति पर बातचीत भी की।
 
पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में मिसाइलों, पुरजों और विशेष चीजों की बिक्री का प्रबंध कर प्योंगयांग के लिए करोड़ों डॉलर जुटा रहा था। वह देश से कोयला इंडोनेशिया और वियतनाम पंहुचाने की कोशिश भी कर रहा था।
 
यह पहला व्यक्ति है जिसपर ऑस्ट्रेलिया के ‘वेपंस ऑफ मास डिस्ट्रिक्शन एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें अधिकतम 10 साल तक की कैद हो सकती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आतंकी हाफिज सईद बोला, कश्मीर से लेंगे पूर्वी पाकिस्तान का बदला