गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Stampede in Angola stadium
Written By
Last Modified: लुआंडा , शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (10:09 IST)

अंगोला में स्टेडियम में मची भगदड़, 17 की मौत

अंगोला में स्टेडियम में मची भगदड़, 17 की मौत - Stampede in Angola stadium
लुआंडा। अफ्रीकी देश अंगोला स्थित स्टेडियम में शुक्रवार को एक फुटबाल मैच के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
 
एक चिकित्सीय अधिकारी के अनुसार उत्तरी शहर स्थित स्टेडियम में सैंटा रीटा डे क्लासिक तथा रिक्रिएटिव डे लिबोलो की टीमों के बीच फुटबाल मैच के दौरान प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि स्टेडियम के अंदर दर्शक दीर्घा में लोगों को घुटन महसूस होने लगी।
 
घुटन के बाद मची अफरा-तफरी में बहुत से लोग कुचल गये। इन लोगों में 76 लोग घायल हो गए जिसमें 17 लोगों की बाद में मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मतदान केंद्र पर बंदूक लेकर पहुंचे संगीत सोम के भाई