• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sputnik V vaccine creator strangled to death in his Moscow apartment
Written By
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (20:22 IST)

रूस : sputnik v टीका तैयार करने वाले वैज्ञानिक की हत्या

रूस : sputnik v टीका तैयार करने वाले वैज्ञानिक की हत्या - Sputnik V vaccine creator strangled to death in his Moscow apartment
मॉस्को। रूस (russia) का कोविड-19 रोधी टीका ‘स्पूतनिक वी’ (sputnik v) तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की यहां उनके आवास पर बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के संबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रूसी मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
 
रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने ‘इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन’ के हवाले से बताया कि ‘गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स’ में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
 
खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड टीके पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड’ पुरस्कार से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में ‘स्पूतनिक वी (sputnik v)’ टीका विकसित किया था।
 
मामले की जांच कर रही समिति ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे हत्या का मामला मानकर तफ्तीश की जाएगी।
 
खबर में कहा गया है कि जांचकर्ताओं के अनुसार, 29 वर्षीय युवक ने बहस के दौरान बेल्ट से बोतिकोव का गला घोंट दिया और भाग गया। संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
चारधाम यात्रा कर रहे हैं तो इस बात का जरूर रखें ध्यान, अब यह सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य