• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Spain football chief, niece, murder, Angel Maria Villar
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (18:41 IST)

स्पेन फुटबॉल प्रमुख की भतीजी की हत्या

स्पेन फुटबॉल प्रमुख की भतीजी की हत्या - Spain football chief, niece, murder, Angel Maria Villar
मैड्रिड। स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विलार की भतीजी मैक्सिको में अपहृत किए जाने और फिरौती के लिए कई दिन तक कब्जे में रहने के बाद मृत मिली है। स्पेन के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी।
 
विदेश मंत्री जोस मैनुअल गार्सिया मरगालो ने बताया कि इस महिला का अपहरण 13 सितंबर को किया गया था और अब मैक्सिको सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 60 किमी दूर तोलुका की सेंट्रल सिटी के मुर्दाघर में उसकी लाश मिली है।
 
मैनुअल ने बताया कि अपहरणकर्ता ने उसे एटीएम से पैसे निकालने के लिए बाध्य किया और उसे छोड़ने के लिए परिवार वालों से फिरौती मांगी।
 
मंत्री ने कहा कि राशि का भुगतान किया गया, लेकिन जितनी उन्होंने मांगी थी उससे काफी कम और हमें लग रहा था कि वह सुरक्षित वापस लौट आएगी तथा यह बेहद दुखद खबर है और इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंडियन ऑयल इंटर रीजनल स्पोर्ट्‍स मीट अभय प्रशाल में शुरू