शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Snake trouble continues in LPL, pacer Isuru Udana makes narrow escape
Written By
Last Updated : रविवार, 13 अगस्त 2023 (17:32 IST)

Snake Bite : लंका लीग में फिर आया सांप, क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

Snake Bite :  लंका लीग में फिर आया सांप, क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल - Snake trouble continues in LPL, pacer Isuru Udana makes narrow escape
श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग में मैदान में सांप के निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लंका प्रीमियर लीग 2023 के 15वें मुकाबले में जाफना किंग्स और बी लव कैंडी के बीच खेला गया। लाइव मैच के दौरान अचानक मैदान में 5 फुट लंबा सांप आ गया।

बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन स्क्रीन के पास सांप को देखा गया। इसके बाद उसे पकड़ने की कोशिशें शुरू की गईं।


इससे पूर्व 1 अगस्त को खेले गए गाले और दांबुला के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर सांप घुसने से हड़कंप मच गया था।

इस कारण कुछ देर के लिए खेल को रोकना भी पड़ा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

12 अगस्त को खेले गए कैंडी और जाफना के बीच मैच को सांप की वजह से रोका गया था। इस मैच में जाफना के खिलाड़ी इसुरू उदाना जब फील्डिंग कर रहे थे तब मैदान पर एक सांप निकल आया।

उदाना सांप के इतने करीब थे कि उनका पैर उसके ऊपर पड़ने वाला था लेकिन वे बच गए। सांप मैच के दौरान कैमरामैन के पास भी पहुंचा था जिसके कारण से सभी को अपने जगह से पीछे हटना पड़ा। Edited By : Sudhir Sharma

ये भी पढ़ें
Nuh violence : नूंह में जहां हुआ था दंगा, वहीं फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा, हिन्दू महापंचायत ने लिया फैसला