बर्लिन में मोदी मोदी और वंदे मातरम् के नारे, पीएम के स्वागत में लगा हुजूम
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी के स्वागत में हजारों लोग पहुंचे। यहां जैसे ही मोदी पहुंचे लोगों ने मोदी मोदी, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। लोगों ने मोदी के साथ सेल्फी ली तो वहीं बच्चों ने भी मोदी से मिलकर ऑटोग्राफ लिए और उन्हें उपहार भेंट किए।
बता दें कि पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप यात्रा पर हैं। पीएम मोदी 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे। आज वह बर्लिन पहुंचें और सबसे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। इसके बाद बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
इसके बाद 3 मई को इंडो-नॉर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। फिर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में भी भारतीयों को संबोधित करेंगे। सबसे आखिर में पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूक्रेन को लेकर चर्चा हो सकती है।
पीएम मोदी के यूरोप दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी इस दौरान यूक्रेन के संदर्भ में भारत का दृष्टिकोण भी सामने रखेंगे। हमारा शुरू से कहना रहा है कि यूक्रेन में शत्रुता खत्म होनी चाहिए और बातचीत के जरिए रास्ता निकाला जाना चाहिए।