शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. siren of the threat of a rocket attack sounded in Israel
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (09:24 IST)

इसराइल में बजा रॉकेट हमले के खतरे का सायरन

इसराइल में बजा रॉकेट हमले के खतरे का सायरन - siren of the threat of a rocket attack sounded in Israel
तेल अवीव। उत्तरी इसराइल में संभावित रॉकेट हमले की चेतावनी के साथ खतरे का सायरन बजाया गया जिसकी जानकारी यरुशलेम पोस्ट ने दी।
 
रिपोर्ट के मुताबिक उम्म अल-फहम और उसके आस-पास के क्षेत्र में सायरन की आवाजें सुनाई दीं। इस बीच सीरियाई राज्य मीडिया ने राजधानी दमिश्क के पास एक कथित इसराइली हवाई हमले की सूचना भी दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि यह इस साल इसराइल की तरफ से होने वाला दूसरा हवाई हमला है।
ये भी पढ़ें
यूपी में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, पैसों के लालच में 100 मजदूरों को जबरन बनाया मरीज