Last Modified: बर्लिन ,
मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (14:03 IST)
OMG! सेल्फी में भूत... (वीडियो)
सेल्फी लेना आजकल आम बात हो गई है, लेकिन एक लड़की के लिए उसकी एक सेल्फी किसी भयंकर सपने से कम नहीं थी। इस लड़की के सेल्फी लेते ही तस्वीर में एक गुमनाम शख्स नजर आता है और आखिर में जो इस लड़की के साथ हुआ उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते।
ये लड़की अपने मोबाइल में अपनी सेक्सी सेल्फी खींच रही थी। हर तस्वीर बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही इस लड़की ने अपनी सेल्फी देखी तस्वीर में पीछे एक शख्स की परछाई नजर आई।
वह बुरी तरह घबरा गई थी। उसने पीछे मुड़कर देखा तो कोई नहीं था। इस साए को वहम मानकर ये लड़की फिर से सेल्फी खींचने लगी, लेकिन दोबारा तस्वीर देखने पर वह फिर चौंक गई। इस तस्वीर में वह साया अब पहले से भी ज्यादा करीब था। लड़की ने अपने मोबाइल से पूरे घर की तस्वीरें लेनी शुरू कीं। लेकिन कोई नजर नही आया लेकिन ठीक उसके पीछे जो खड़ा था वह किसी को भी डरा देने के लिए काफी था। फिर जो इस लड़की के साथ हुआ उसे आप भी देख सकते हैं।
देखें वीडियो...
इस शॉर्ट वीडियो फिल्म को एक जर्मन लेखक-निर्देशक तथा एक फिल्म छात्रा ने बनाया है, जिनका नाम मीलाह एडम्स है और इसे तीन रातों में बनाया गया है। इसके लेखक और निर्देशक एरडल सिलान हैं। यू ट्यूब पर इस 'सेल्फी फ्रॉम हेल' को पौने दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है और आप भी इसका रोमांच महसूस करते हैं कि किस तरह एक जॉम्बी लड़की को जकड़ लेता है। इस वीडियो को पौने दो करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।