• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sea typhoon Mathew
Written By
Last Modified: लेसकेएस , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (11:17 IST)

'मैथ्यू' से हैती में तबाही, 26 की मौत

'मैथ्यू' से हैती में तबाही, 26 की मौत - sea typhoon Mathew
लेसकेएस (हैती)। कैरेबियन सागर के एक दशक के भीतर के सबसे ताकतवर समुद्री तूफान 'मैथ्यू' से हैती के दक्षिणी इलाके में 26 लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान के कारण अमेरिका के सबसे गरीब देश हैती में राष्ट्रपति चुनाव स्थगित हो गया है।
 
अब यह तूफान बहामास और फ्लोरिडा के पूर्वी तट की ओर मुड़ गया है। यह तूफान मंगलवार को क्यूबा और हैती के तट से टकराया और इस दौरान 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और मूसलधार बारिश हुई।
 
अमेरिका में 10 लाख 50 हजार लोगों से दक्षिण पूर्वी तटीय इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने लोगों को चेतावनी दी है कि यह तूफान सीधे तट से टकरा सकता है, जो विध्वसंकारी साबित हो सकता है। 
 
हैती के एक सरकारी अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि मैथ्यू से करीब 80 प्रतिशत घर ध्वस्त हो गए जिनमें 7 लाख से ज्यादा आबादी रहती थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'पोकेमॉन गो' खेलने वाले सावधान!