गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. russian soldiers want to meet ukrainian women
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (15:35 IST)

यूक्रेन की युवतियों से Tinder पर 'फ्लर्ट' कर रहे रूसी सैनिक! मैसेज भेजकर जता रहे हैं मिलने की इच्छा...

यूक्रेन की युवतियों से Tinder पर 'फ्लर्ट' कर रहे रूसी सैनिक! मैसेज भेजकर जता रहे हैं मिलने की इच्छा... - russian soldiers want to meet ukrainian women
कीव। एक तरफ रूसी सेना यूक्रेन को पूरी तरह अपने शिकंजे में लेने की मंशा से बैलेस्टिक मिसाइल दाग रही है, वहीं दूसरी ओर रूसी सैनिक सोशल मीडिया साइट पर यूक्रेन की युवतियों को 'फ्लर्ट' करने वाले मैसेज भेज रहे हैं। वे महिलाओं से मिलने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं। 
 
दरअसल, यूक्रेन की एक महिला ने दावा किया है कि सैनिक उसे Tinder पर फ्लर्ट करने वाले संदेश भेज रहे हैं। द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आंद्रेई, अलेक्जेंडर, ग्रेगरी, माइकल आदि रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन की महिलाओं को लुभाने के लिए प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर बनाई गई है। Dasha Synelnikova नामक 33 साल की इस यूक्रेन की महिला का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से Tinder पर कई रूसी सैनिक उन्हें रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। 
 
Dasha के मुताबिक वे यूक्रेन के Kyiv में रहती हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने बताया कि Tinder पर बहुत सारे रूसी सैनिक आ गए हैं। इसलिए उन्होंने अपनी लोकेशन सेटिंग को बदलकर Kharkiv कर दिया। वहां भी उन्हें रूसी सैनिकों के आने लगे। 
 
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए Dasha दावा किया है कई सैनिकों ने महिलाओं को अपनी तस्वीरें भी भेजी हैं। दशा के मुताबिक जब उसने आंद्रेई नाम के एक सैनिक से पूछा कि Dasha ने फिर पूछा- क्या उसकी हमसे मिलने की योजना है? इस पर आंद्रेई ने जवाब दिया- मैं खुशी के साथ आऊंगा, लेकिन 2014 से यूक्रेन में रूसी लोगों का स्वागत नहीं किया गया था। 
 
हालांकि Dasha ने कहा कि वे कभी भी दुश्मन से नहीं मिलना चाहेंगी। मैंने टिंडर पर उसकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया। 
ये भी पढ़ें
यूक्रेन का दावा, रूस की सेना ने बेलारूस से किया हमला, एयर बेस को बनाया निशाना