1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian plane goes missing
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (16:43 IST)

साइबेरिया में लापता हुआ रूस का विमान, 13 लोगों के सवार होने की खबर

साइबेरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रूस का एक विमान लापता हो गया है। फि‍लहाल यह बताया जा रहा है कि इस विमान में कम से कम 13 लोग सवार थे।

विमान के लापता होने के मामले में अधि‍कारियों ने जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखि‍र विमान के साथ क्‍या हुआ। फि‍लहाल इतनी ही खबर सामने आ सकी है।

ये भी पढ़ें
इस सवाल से मुंह छिपाकर क्‍यों चले गए पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान?