गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian missile and drone attacks on Ukraine
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (13:24 IST)

यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 जैसा हमला, अब रूस ने किया पलटवार

दोंनों देशों के शहरों में एक साथ धमाके, मेट्रो-बंकरों में छिपे लोग, बिजली गुल

Russia Ukraine war
यूक्रेन ने रूस के सारातोव में रिहायशी इलाके में मौजूद बिल्डिंग में यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन का टारगेट रूस का एंगेल्स एयरबेस था। मगर उससे 12 किलोमीटर पहले ही यूक्रेन का ड्रोन सारातोव में बिल्डिंग से टकरा गया। इसके बाद भयंकर धमाका हुआ और इमारत पूरी तरह से धुआं-धुआं हो गई। इस हमले में रूस को कितना नुकसान हुआ है, अभी इसकी जानकारी नहीं आई है। बताया जा रहा है यह 9/ 11 जैसा हमला था।
कई शहरों में एक साथ धमाके सुने गए। मेट्रो-बंकरों में छिपे लोग। बिजली गुल होने की खबर है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला शुरू किया है। इससे पहले यूक्रेन की सेना की ओर से भी रूस पर ड्रोन हमला किया गया था। कीव में कई धमाके सुने गए हैं।

रूस ने यूक्रेन पर पलटवार किया : इसके बाद अब रूस ने यूक्रेन पर पलटवार किया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग तेज होती नजर आ रही है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला शुरू किया है। इससे पहले यूक्रेन की सेना की ओर से भी रूस पर ड्रोन हमला किया गया था। रूस के सेरातोव में एक इमारत से ड्रोन टकराया, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रूस पर यूक्रेन का 9/11 जैसा हमला है। उधर, अब कीव में कई धमाके सुने गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब ये जंग बड़ा रूप ले सकती है।

रूस के दो शहरों पर टारगेट : बताया गया कि रूस के सारातोव क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों में यूक्रेन ने ड्रोन से हमले किए। यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक महिला घायल हो गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। रूस का कहना है कि उसने वायु रक्षा प्रणालियों कुछ ड्रोनों को नष्ट कर दिया। रूस का दावा है कि उसके मिसाइल से नष्ट किए गए ड्रोन से गिरे मलबे से सारातोव शहर में एक आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गया।
Edited By: Navin Rangiyal