मिस्र के एस्ट्रानॉट को अंतरिक्ष में भेज सकता है रूस
नूर सुल्तान। मिस्र अपने एस्ट्रानॉट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए रूस के साथ बातचीत कर रहा है। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मोस के महानिदेशक दमित्री रोगोजिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि इससे पहले एक द्विपक्षीय समझौते के तहत रोसकॉस्मोस ने सितंबर माह में संयुक्त अरब अमीरात के एक एस्ट्रानॉट हाज्जा अल मंसूरी को रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-15 के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा था।
रोगोजिन ने बताया कि दूसरे देशों के नागरिकों ने भी रूसी मदद से अपने नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजने का आग्रह किया है।
इससे पहले रोसकॉस्मोस और सऊदी अरब अंतरिक्ष आयोग ने सऊदी नागरिक को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजे जाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।