गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia attacks on Ukraine power plant
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (00:17 IST)

Russia-Ukraine War News : यूक्रेन पर रूस के हमले जारी, बिजली संयंत्र को बनाया निशाना

Russia-Ukraine War News : यूक्रेन पर रूस के हमले जारी, बिजली संयंत्र को बनाया निशाना - Russia attacks on Ukraine power plant
कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित एक प्रमुख बिजली संयंत्र को रूसी मिसाइल हमले में गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसने कहा कि रूसी सेना ने आबादी वाले इलाकों में पानी और बिजली आपूर्ति बाधित करने का प्रयास किया। 
कीव प्रांत के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि मिसाइल हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
बिजली आपूर्तिकर्ता कंपनी यूक्रेनर्गो ने कहा कि मरम्मत दल बिजली बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। सरकार ने जनता से बिजली कटौती के लिए तैयार रहने और बिजली खपत कम करने की अपील की है।
 
पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि रूस द्वारा सोमवार को यूक्रेन के खिलाफ किए गए व्यापक हमलों की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि रूसी सेना पहले से चुने गए लक्ष्यों पर चुनिंदा हमले कर रही है। भाषा  Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सेना ने 11 बैंकों से किया समझौता, अग्निवीरों को मिलेगी यह सुविधा