गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. iranian drones are causing havoc in ukraine russia attack on kyiv continues for the fourth consecutive day
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (22:42 IST)

ukraine russia war update : यूक्रेन में ईरानी ड्रोन खूब मचा रहे तबाही, रूस ने लगातार चौथे दिन कीव पर दागी मिसाइलें

ukraine russia war update : यूक्रेन में ईरानी ड्रोन खूब मचा रहे तबाही, रूस ने लगातार चौथे दिन कीव पर दागी मिसाइलें - iranian drones are causing havoc in ukraine russia attack on kyiv continues for the fourth consecutive day
कीव। Ukraine russia war update : रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी और ओडेशा क्षेत्र में ईरान में बने कामिकेज ड्रोनों से हमला किया और अन्य क्षेत्रों पर मिसाइलें दागीं। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूसी क्षेत्र क्रीमिया के एक पुल पर ट्रक बम से हुए हमले के बाद मास्को ने लगातार चौथे दिन यूक्रेन को इसकी सजा दी है। कीव से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित छोटे से शहर माकारिव पर हुए हमले में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे बर्बाद हो गए हैं।
 
राजधानी क्षेत्र में रहने वाले जिन लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी थी, उनकी आंखें एक बार फिर हवाई हमले के खतरे से बचाव के लिए बजाए गए सायरन की आवाज से खुलीं।
 
यूक्रेन में अपने नियंत्रण वाले कई क्षेत्रों से पीछे हटने के बाद रूस ने हाल के सप्ताह में असैन्य क्षेत्रों में हमलों को बढ़ा दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अवैध रूप से इन क्षेत्रों को रूसी सीमा का हिस्सा बताते थे। पुतिन के समर्थकों ने क्रीमिया पुल पर हमले के बाद उनसे युद्ध तेज करने का अनुरोध किया है।
 
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोटकों से भरे ड्रोनों के हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना द्वारा हमलों में तेजी लाए जाने के बाद इस सप्ताह दर्जनों लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को दक्षिण यूक्रेन में मिसाइल हमले में गिरे एक अपार्टमेंट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है।
 
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को रूसी नियंत्रण वाले यूक्रेन के क्षेत्र में ईरानी रूसी सेना को शहीद-136 उड़ाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं जिससे हवा में सतह पर मार की जा सकती है और सटीक निशाना लगाया जा सकता है।
 
हालांकि ईरानी ड्रोनों की तैनाती से यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि रूसी सेना के पास अपने ड्रोन खत्म हो गए हैं। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
केरल : नरबलि मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, शवों का पोस्टमार्टम