गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. rockets hit taji air base hosting us troop
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2020 (08:53 IST)

अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे पर रॉकेट हमला

अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे पर रॉकेट हमला - rockets hit taji air base hosting us troop
बकूबा। बगदाद के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मौजूदगी वाले एक इराकी हवाई अड्डे अल-ताज को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया।
 
अल-ताज एयरबेस राजधानी बगदाद से 85 किमी उत्तर में स्थित है। इराकी सेना ने मंगलवार को बताया कि उन प्रतिष्ठानों पर यह ताजा हमला है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
 
इस एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों और इराकी सैनिकों के साथ ही कई अन्य देशों के सैनिकों की भी मौजूदगी है जिनका अमेरिका के नेतृत्व में कई ऑपरेशन में सहयोग लिया जाता है।
 
इराकी सेना ने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि ताजी स्थित शिविर पर कितने रॉकेट दागे गये है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सीरियाई एयरबेस पर भी हवाई हमला : सीरिया की वायु सेना ने मंगलवार रात उसके वायुसैन्य अड्डे पर इजराइल द्वारा किए अधिकतर हवाई हमलों को नाकाम कर दिया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि हमले रात 10 बजे के बाद होम्स प्रांत स्थित टी-4 वायुसैन्य अड्डे पर हुए। 
 
अधिकारी ने बताया कि हमले से वायुसैन्य अड्डे को नुकसान पहुंचा है। अधिकतर रॉकेटों को बीच में ही गिरा दिया गया था हालांकि चार निशाने पर गिरे।
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो