सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rocket attack on Turkish airport
Written By
Last Modified: इस्तांबुल , रविवार, 28 अगस्त 2016 (09:52 IST)

तुर्की के हवाईअड्डे पर रॉकेट हमला

तुर्की के हवाईअड्डे पर रॉकेट हमला - Rocket attack on Turkish airport
इस्तांबुल। कुर्द उग्रवादियों ने तुर्की के दक्षिण पूर्वी शहर दियारबाकिर के हवाईअड्डे पर चार रॉकेट दागे हैं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
तुर्की की समाचार एजेंसी दोगन के अनुसार, यह रॉकेट हवाईअड्डे में स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के करीब खाली पड़े इलाके में गिरे। राकेट गिरने के बाद हुए विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनाई दी और धमाके से खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।
 
एजेंसी ने बताया कि विस्फोट के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया, लेकिन वहां किसी के मरने अथवा हताहत होने की खबर नहीं मिली। यह हमला कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने किया था।
 
खबर में कहा गया है कि इसके बाद हवाईअड्डे जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया और विमानों की आवाजाही रोक दी गई।
 
उल्लेखनीय है कि पीकेके के साथ हुआ संघर्ष विराम बाधित होने के बाद, वर्ष 2015 की गर्मियों से शुरू हुई हिंसा के कारण दक्षिण पूर्वी तुर्की के हालात बिगड़ गए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दरार के बाद अलग हुआ विमान का इंजन, बाल-बाल बचे यात्री