• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. rocket attack on indian envoys residence in kabul
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जून 2017 (15:36 IST)

काबुल में इंडिया हाउस पर रॉकेट हमला...

काबुल में इंडिया हाउस पर रॉकेट हमला... - rocket attack on indian envoys residence in kabul
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को भारतीय मिशन ‘इंडिया हाउस' पर रॉकेट से हमला किया गया। यह रॉकेट गेस्ट हाउस के टेनिस कोर्ट में गिरा है। हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्रेनेड रॉकेट से दागा गया था। ग्रेनेड भारतीय गेस्‍ट हाउस में बने टेनिस कोर्ट पर गिरा बताया गया है। हालांकि इस घटना में दूतावास के किसी भी कर्मचारी के घायल होने की खबर नहीं है। दूतावास परिसर में ही भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा का सरकारी आवास भी है।
 
गत वर्ष मार्च में अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में भारतीय वाणिज्यदूतावास पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें नौ लोग मारे गए थे।
 
भारतीय दूतावास परिसर में ग्रेनेड गिरने की घटना ऐसे समय हुई है जब अफगानिस्तान में शांति सम्मेलन चल रहा है जिसमें भारत सहित 27 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
 
शनिवार को ही काबुल में तीन सीरियल बम विस्फोट हुए थे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट आई हैं। पिछले करीब 15 दिनों से काबुल में आए दिन कोई न कोई आतंकी हमला हो रहा है। (वार्ता)